Share

गंगानगर में शुरू हुआ -शक्ति दिवस‘, अनीमिया मुक्त होगा श्रीगंगानगर

 

श्रीगंगानगर। अनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत अब हर माह के प्रथम मंगलवार को ‘शक्ति दिवस‘ के रूप में मनाया जाएगा। जिले में मंगलवार सुबह यूपीएचसी पुरानी आबादी से जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने अभियान की शुरुआत की। जिला कलक्टर ने बच्चों को दवा पिलाकर एवम् बालिकाओं व महिलाओं को जागरूकता संदेश देकर अभियान का शुभारंभ किया।

 

जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने कहा कि बच्चों, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को बेहतर पोषण आहार का सेवन करना चाहिए। खासकर हरी सब्जियां, गुड़ चना व अन्य पौष्टिक आहार खाएं और खून की कमी न आने दें। उन्होंने बताया कि इस अभियान में अनीमिया की दर को कम करने के लिए बच्चों, किशोर-किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्राी माताओं के लिए विशेष गतिविधियां की जाएंगी। जिसमें स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन की जांच, उपचार तथा अनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

 

मंगलवार को जिले के आंगनबाडी केंद्रों, राजकीय स्कूलों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी, पीएचसी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों का योगदान रहा। इस दौरान आशाओं की ओर से छह माह से 59 माह तक के बच्चों को, पांच से नौ वर्ष तक के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को, 10 से 19 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को, 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं को एवं गर्भवती महिलाओं को एवं धात्राी माताओं को आंगनबाडी केंद्र पर मोबिलाइज किया गया।

 

अनीमिया चिन्हित करने के लिए स्क्रीनिंग शारीरिक लक्षणों के आधार पर की जा रही है। आशा की ओर से छह माह से 59 माह तक के बच्चों को एक एमएल आईएफए सिरप पिलाई गई और पांच से नौ वर्ष के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का आईएफए की गुलाबी गोली खिलाई गई। वहीं 10 से 19 वर्ष तक की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ता की ओर से आईएफए की नीली गोली खिलाई गई। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, मुख्य शिक्षा अधिकारी हंसराज यादव, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल कुमार, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, यूपीएचसी प्रभारी डॉ. राजन गोकलानी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page