Share

बीकानेर (हेल्लो बीकानेर न्यूज़)। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन तथा आर.एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्था के सयुंक्त तत्वाधान  मे बीकानेर नगर के स्थापना दिवस पर  178 बालिकाओं को नये वस्त्र तथा पंतगे  उपहार दी गई जिससे वो खुश हो गयी।

कार्यक्रम मे रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष गुलाब सोनी ने संस्था के कार्यालय मे आमंत्रित कच्ची बस्तियों तथा जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं को इस उपहार कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कहा कि हम सभी रोटेरियन्स तथा सहयोगि संस्थाओं के बालिकाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करते हुए विकास कार्य करेंगें तो ही समाज का उत्थान होगा।

कार्यक्रम मे बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष डाॅ अर्पिता गुप्ता ने बालिकाओं के सशक्तिकरण को ही संस्था का मुख्य ध्येय बताते हुए शिक्षा, स्वच्छता व जरूरी सहयोग केे सेवा कार्यो के बारे मे भी बताया जिसमे रोटरी मिडटाउन का अपना अहम साझेदार बताया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के रोटेरियन ऋषि आचार्य, श्रीलाल चांडक, आनंद चांडक, बृजमोहन रामावत, घनश्याम रामवत, भगवती प्रसाद, वीर आर्य, शंकर लाल सोनी, हेमंत शर्मा, वेद प्रकाश  ने बालिकाओं को नई नई रंगबिरंगी ड्रैसे तथा पतंगे भेंट की।

आर.एल.स्मृति संस्था की ओर से सिद्धेश्वरी कुमारी, ऋतुराज सिंह, निर्मल तंवर, नेहा वासवानी, प्रियंका सिंह ने प्रतिभावान बालिकाओं का चयन करते हुए उत्साहवर्धन किया।

क्लब सचिव गिरिराज जोशी द्वारा बताया गया की क्लब प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा पर ध्यान दिया जाता रहा है साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी आगुन्तको को धन्यवाद प्रेषित किया।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page