हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, अजमेर। आज RBSE बोर्ड 2024 के तीनों वर्ग विज्ञान, वाणिज्य और कला के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम सोमवार को घोषित किये, जिसमें सभी वर्गों में छात्राओं ने बाजी मारी है।
यह परिणाम देख कर दंगल फिल्म का वो डायलॉग याद आ गया की “म्हारी छोरियां छोरों से कम है के”, शिक्षा नहीं अपितु लड़कियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में अब कम नहीं रही है। आप देख सकते के सरकार के बड़ें बड़ें पदों पर आजकल महिलाएं नज़र आती है। बीकानेर की संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के पद पर महिला ही विराजमान है।
अजमेर बोर्ड के अनुसार विज्ञान वर्ग का 97.75 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग का 98.95 प्रतिशत और कला वर्ग का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में 98.90 प्रतिशत छात्रायें एवं 97.08 प्रतिशत छात्र सफल रहे। वाणिज्य वर्ग में 99.51 छात्रायें एवं 98.66 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। इसी तरह कला वर्ग में 97.86 प्रतिशत छात्रायें एवं 95.80 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।
वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा है। यहां भी छात्राओं का परिणाम 96.24 प्रतिशत जबकि छात्रों का 91.55 प्रतिशत रहा।
परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बारहवीं के तीनों वर्ग में आठ लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जबकि वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में तीन हजार 671 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये। बोर्ड ने मेरिट सूची जारी नहीं की है। इस वर्ष बारहवीं बोर्ड के तीनों वर्ग का परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है।