Share

हैलो बीकानेर,अविनाश के.आचार्य,सादुलपुर। राजगढ़ तहसील के गांव न्यांगलबड़ी (भोरुग्राम) के बीआरजेडी पब्लिक स्कूल में 62वीं राजस्थान राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (17 और 19 वर्षीय) प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा सांसद राहुल कस्वां के मुख्य आतिथि में हुआ। उक्त प्रतियोगिता 29 सितम्बर तक चलेगी इसमें बालिकाओं की 60 टीमों के लगभग 650 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय हेमर थ्रो पदक विजेता मंजूबाला स्वामी, उप जिला शिक्षाधिकारी (शारीरिक शिक्षा)रामस्वरूप फगेडिया एवं बीआरजेडी पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल तथा ट्रस्टी डा. अशोक अग्रवाल थे। उद्घाटन कार्यक्रम में बीआरजेडी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढक़र एक रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके युवा सांसद राहुल कस्वां ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी बढ़ावा देना चाहिए। उन्होने कहा कि इसी तरह छात्राऐं खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेगी तो वो दिन दूर नही जिस दिन छात्राऐं ओलम्पिक गेम्स में हमारे देश का नाम रोशन करेंगी वहीं बीआरजेडी पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने छात्रा खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जीत-हार के लिए ही नहीं बल्कि कुछ सीखने के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डी. पी. सिंह ने आंगतुक अतिथि झुम्पा सरपंच सेठ प्रागचंद गोयल, राजेश पूनियां ठेकेदार, प्राचार्य एस.एस.मलिक, राकेश कस्वां, प्राचार्य एवं चयन समिति अध्यक्ष दलजीत, संतोष शर्मा, प्रदीप कस्वां का विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रतिभा भाम्भू एवं मास्टर पवन कुमार ने किया।

फोटो का कै:-सादुलपुर में प्रतियोगिता का उद्घाटन व सांसद राहुल कस्वां का सम्मान करते अतिथि। फोटो:-हैलो बीकानेर डॉट कॉम

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page