हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, श्रीगंगानगर, hellobikaner.com राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्राइवेट डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पारित किए जाने के विरोधस्वरूप आज दूसरे दिन भी जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया।
कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी वाले गेट पर धरना देते हुए लागू किए जा रहे राइट टू हेल्थ की विसंगतियों और इससे डॉक्टरों को ही नहीं बल्कि इलाज करवाने वालों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया। धरना स्थल पर हुई सभा को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) के अध्यक्ष डॉ सुभाष राजोतिया ,डॉ पीयूष राजवंशी, डॉ प्रवीण मक्कड़, डॉ. सविता लालगढ़िया, डॉ जितेंद्र सारस्वत, डॉ अशोक भूतना सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
धरना स्थल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राजपाल भी पहुंचे। उन्होंने प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया।