प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इस स्कीम के तहत कंपनी ने लोगों को मौका दिया है कि वो बड़े सिलेंडर लौटा कर 5 किलोग्राम के दो गैस सिलेंडर ले सकते है। आपको बता दें कि ये स्कीम सिर्फ गरीब परिवार के लोगों के लिए है और जल्द ही ये योजना शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि अगर आप बड़ा सिलेंडर रिफिल करवाते हैं तो आपको दिल्ली में इसके लिए 783 रुपए चुकाने पड़ते हैं, लेकिन छोटे सिलेंडर के रिफिल पर आपको 350 रुपए लगेंगे। ऐसे में कम राशि की मदद से आप छोटे सिलेंडर को आसानी से रिफिल करवा सकते है।
आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह के मुताबिक इस स्कीम को पहले कुछ खास चयनित जगहों पर लागू किया जाएगा। अगर स्कीम सफल रही तो इसे बाकी जगहों पर भी लागू किया जाएगा। हालांकि इसके साथ एक समस्या भी खड़ी हो रही है। सिलेंडर की सिक्योरिटी अमाउंट को लेकर थोड़ी समस्या आ रही है।जहां बड़े सिलेंडर का सिक्योरिटी अमाउंट 1250 रुपए है तो वहीं दो छोटे सिलेंडर का सिक्योरिटी अमाउंट 1600 रुपए पड़ता है। आपको बता दें कि उज्जवा योजना के तहत ये राशि सरकार अनुदान के तौर पर देती है, लेकिन नए स्कीम में दोनों सिलेंडर के बीच के 350 रुपए के अंतर का भुगतान कौन करेगा इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
आइओसी के चैयरमैन के मुताबिक अगर कोई चाहे तो 350 रुपए का भुगतान कर अभी ही बड़े सिलेंडर के बदले में दो छोटू सिलेंडर ले सकता है। गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक 3.30 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सरकार अब चाहती है कि लोग पैसे की वजह से इसे रिफिल करवाने से न करताए इसलिए ये स्कीम लाने जा रही है।