Share

हनुमानगढ़ । (कुलदीप शर्मा) टाउन बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गोशाला में गोपाष्टमी पर्व मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्यअतिथि सभापति राजकुमार हिसारिया आयुक्त राकेश मेहंदीरत्ता व् पार्षद महादेव भार्गव ने गौ माता का विधिवत रूप से पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।पूजन के पश्चात सिरसा के स्वामी कृष्णानन्द महाराज ने प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित गौ भक्तो को अपनी आमदनी का कुछ भाग गौ सेवा में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य नही है गौ सेवा से जन्म जन्मान्तरों के दुःख दर्द दूर हो जाते है और प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान गौ सेवा भजन मंडल द्वारा जनसहयोग से लिए गए गौ एम्बुलेंस का लोकार्पण सभापति राजकुमार हिसारिया आयुक्त राकेश मेहंदीरत्ता पार्षद महादेव भार्गव समिति अध्य्क्ष मुरलीधर गर्ग आदि ने सयुक्त रूप से किया।
promotion-banner-medai-03
समिति सदस्य नरोत्तम सिंगल ने बताया कि यह एम्बुलेंस 20 किलोमीटर क्षेत्र से बीमार व् दुर्गटना ग्रस्त गौवंश को गोशाला लाने का कार्य करेगी।उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस का हेल्पलाइन नम्बर 09783075742 पर फ़ोन कर बीमार व् दुर्गटना ग्रस्त गौवंश के बारे में सूचित कर सकते है।कार्यकर्म में पूरनचंद गोयल आनंद सरावगी इन्द्र कासनिया संजय गोयल रामदर्शन सेतिया जयचंद बलवंत ज्याणी द्वारा अतिथियो का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र पारीक अशोक बंसल मुंदरी महावीर करण भार्गव विक्की सेतिया आदि सहित आस पास के क्षेत्रो से हजारो की संख्या में गोसेवकों ने गौ माता की पूजा कर और दान पुण्य कर कार्यक्रम में सहयोग किया।अंत में खीर व् कड़ी खीचड़ा का प्रसाद वितरित किया गया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page