दिल्ली । अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लगातार हालात बदल रहे हैं और इसी घटनाक्रम पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने आज को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जो दिल्ली में चल रही है। इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के निकासी मिशन और राजधानी काबुल समेत तालिबान के कब्जे वाले शहरों में बिगड़ते हालात पर चर्चा की जाएगी।
दिल्ली: विदेश मंत्री एस.जयशंकर अफ़ग़ानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/rBxF30syTK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2021
अफगानिस्तान को लेकर चल रही सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल, विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरण और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल है। कांग्रेस के भी कई नेता इस बैठक में शामिल हुए है।