hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेरवासियों का सौभाग्य है कि 19 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 को बीकानेर में पद्मविभूषित तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा सुनने का अवसर मिल रहा है। रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम, श्रीसियाराम गौशाला गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि सुजानदेसर में 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

 

 

 

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि 18 नवम्बर को विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दिव्य आयोजन में पूरे देश से सैकड़ों पूजनीय दुर्लभ-दर्शनीय, त्यागी, तपस्वी, संत, सभी अखाड़ों से महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं विद्वान पधार रहे हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि वर्तमान में सियाराम नगर में स्पेशलिस्ट कारीगरों को द्वारा यज्ञ मण्डप व कथास्थल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यज्ञाचार्य जुगलकिशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ की देखरेख में सभी कार्य हो रहे हैं।

 

 

ऐसे बनें इस महाआयोजन का हिस्सा
इस महाआयोजन से जुडऩे के लिये श्री रामकथा एवं महायज्ञ आयोजन समिति द्वारा अखबार के माध्यम से यजमान, सेवादार व दुकानों के लिये स्थान लेने हेतु फॉर्म पूर्व में जारी किये जा चुके हैं जिसकी प्राप्ति की तारीख 31 अक्टूबर तक है। उक्त भरे हुए फार्म को श्रीराम झरोखा कैलाश धाम में अथवा लोटस डेयरी के ए-21, सादुलगंज बीकानेर स्थित मुख्य कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है।

 

 

यदि आपके पास फार्म उपलब्ध नहीं हैं तो गूगल लिंक व क्यूआर कोड भी जारी किये जा चुके हैं जिन्हें ऑनलाइन भरकर कोई भी श्रद्धालु इस महाआयोजन का हिस्सा बन सकता है। श्रीराम कथा एवं महायज्ञ से जुडऩे के लिये रजिस्ट्रेशन फॉर्म का गूगल लिंक व क्यूआर कोड https://ramjharokhakailashdham.com/register/ से जुड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आश्रम नम्बर 6377459799 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page