Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com बीकानेर की पहली सर्व समाज बॉक्स क्रिकेट लीग का शुभारंभ आज धरणीधर मैदान पर काबीना मंत्री बी डी कल्ला, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, प्लानेट ऑफ कॉमर्स के अनिकेत शर्मा, किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई और समाजसेवी झूमर सोनी ने किया।

 

 

राजेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई जिसके बाद संभागीय आयुक्त व कला मंत्री बी डी कल्ला ने अपने संबोधन में बीकानेर के खेल इतिहास के बारे में बात की तथा आने वाले समय मे बीकानेर में खेल के प्रति रुझान बढ़े ऐसी आशा जताई साथ ही लीग के आयोजकों को बधाई दी कि उनके इस प्रयास ने शहर में इस प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन बढ़-चढ़कर हो।

 

 

लीग के संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि बॉक्स क्रिकेट लीग 11 मार्च से 15 मार्च तक धरणीधर मैदान में आयोजित होगी, इसमे कुल 21 मैच खेले जाएंगे। सह-संयोजक कपिल श्रीमाली ने बताया कि किन्नर समाज की टीमो ने पहले दिन एक मैच खेलकर विधिवत शुरुआत की।

 

आयोजन समिति के सदस्य अंकित ने बताया कि आज 6 अलग अलग समाज के 4 मैच संपन्न हुए।

 

सोशल मीडिया प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रही सर्व समाज बॉक्स क्रिकेट लीग में मैच की एक पारी 8 ओवर की होगी और सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। लीग के शुभारंभ के दौरान अनिल जोशी, राधे पुरोहित, योगेश व्यास, विनय बिस्सा, के के रंगा, आरजे रोहित आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page