hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com भारत के राज्यों में अपने अपने समाज की खेलकूद प्रतियोगितायें होती रहती है। लेकिन बीकानेर, रायपुर, जोधपुर, मुंबई, कोलकाता सहित कई राज्यों में पुष्करणा समाज की होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है। इस बार फिर रायपुर में 23, 24, 25 दिसंबर को पीपीएल -3 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

 

 

इसके लिए रायपुर के बूढ़ेश्वर मंदिर भवन में पुष्करणा समाज के युवाओं द्वारा आयोजित होने वाली पीपीएल -3 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का ऑकशन रखा गया। जिसमें 6 टीम उनके ओनर सहित 90 खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से बोली लगाकर पॉइंट्स के आधार को लेकर 6 टीम बनाई गई इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के मुख्य ट्रस्टी चंद्र प्रकाश व्यास मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी बोहरा एवं ट्रस्टी शेफाली पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

 

रायपुर पीपीएल के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत दीपक पुरोहित मुकेश रंगा राहुल पुरोहित के द्वारा किया गया अपने अध्यक्षीय भाषण में चंद्र प्रकाश व्यास ने पीपीएल को पूर्ण सहयोग देने का और युवाओं को प्रोत्साहन देने की बात कही पॉइंट्स बिडिंग स्टिक वितरण ट्रस्टीस के हाथों हुआ और पर्चियों के माध्यम से खिलाड़ियों के नाम निकाले गए, जिसमें ट्रस्टीज और शरद पुरोहित ने भी हिस्सा लिया।

 

 

विभिन्न राज्यों से पुष्करणा समाज के युवा हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे महंगे व सर्वाधिक पॉइंट पर बीकानेर के अनुराग उपाध्याय सर्वाधिक 56000 पॉइंट के साथ रहे। बीकानेर पुष्करणा समाज के कई और खिलाडी भी अच्छे 56000 पॉइंट के साथ रहे। आपको बता दे पिछली बार हुए इस आयोजन में भी बीकानेर के अभिषेक हर्ष सर्वाधिक पॉइंट के साथ रहे थे।  दिनांक 23, 24, 25 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम में 6 टीमों के बीच टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

 

 

आनंद व्यास राजेश व्यास जय किशन जोशी धर्मेंद्र ओझा राजकुमार व्यास उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लवीश व्यास के द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से किया गया, उनका साथ पवन पुरोहित ने निभाया तथा बहुत ही उत्साह पूर्ण माहौल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी टीमों के गठन के बाद सभी ने रात्रि भोज का आनंद लिया।

 

 

अरुण पुरोहित डॉ रूपल पुरोहित परेश कल्ला योगेंद्र बोहरा विट्ठल थानवी दीपक पुरोहित मुकेश रंगा आकाश व्यास अंकित हर्ष राहुल पुरोहित अमिताभ जोशी व केशव व्यास हैं आभार प्रदर्शन डॉक्टर रूपल पुरोहित ने किया और 23 से 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में समाज के सभी लोगों से शामिल होने का अनुरोध किया।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page