हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com महाराज गंगासिंह यूनिवर्सिटी (MGSU) के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही सामने आई है जिससे सैंकड़ो छात्र बुरी तरह से परेशान हो रहें है। BA, B.com, B.sc के फार्म भरने की कल अंतिम तिथि है और लगातार गत कई दिनों से साइट नहीं चल रही है।
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों की बेपरवाही के कारण एक साइट मेंटेन नहीं हो रही है और कई हार्म फूल वायरस आ रहें है। यूनिवर्सिटी की साइट पर जाने के लिए क्लिक करने पर ना केवल पीसी के लिए खतरनाक वायरस आ रहें है बल्कि सिक्योरिटी वार्निंग आती है।
अगर फोर्स फुली इसे खोले तो कोई और ही साइट सामने आ रही है। छात्रों ने बताया कि मेल सर्वर या गुगल पर सर्च करने पर भी सही जगह नहीं पहुंच रहें है और लगातार नोट फाउंड का सिग्नल आ रहा है। विद्यार्थी कल अंतिम तिथि होने के कारण हैरान है और जगह जगह यहां से वहां फार्म भरने के लिए चक्कर काट रहें है। ऐसे में कई विद्यार्थियों ने फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग की है।