food oil

Share

नई दिल्ली hellobikaner.com वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में मूंगफली तेल सस्ता हो गया वहीं दाल-दलहन में मिलाजुला रुख रहा जबकि अन्य जिंसों के भाव पुराने स्तर पर पड़े रहे।


वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा 194 रिंगिट की गिरावट लेकर 3993 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह अमेरिकी सोया तेल का नवंबर वायदा 0.86 सेंट फिसलकर 76.11 सेंट प्रति पौंड रह गया।


इस दौरान मूंगफली तेल 146 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। वहीं, सरसों तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे। गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव स्थिर रहे।


दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान मसूर दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गई जबकि अरहर दाल में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। वहीं, चना, चना दाल, मूंग दाल और उड़द दाल के दाम पड़े रहे। अनाज : अनाज मंडी में टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर टिके रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page