चूरू, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन रने पर स्कूटी वितरण करते अतिथि

Share

इशरत को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

 

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, hellobikaner.com, एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने बताया की कैरियर महाविद्यालय चूरू की छाञा इशरत पुञी उस्मान गन्नी चेजारा द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्चतम प्राप्तांक प्राप्त करने पर इशरत पुञी उस्मान गन्नी चेजारा का कालीबाई भील मेधावी छाञा स्कूटी योजना में चयन किया गया।

 

 

22 दिसम्बर 2022 को राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्य मंत्री एवं चूरू जिलें के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र औला एवं सम्भागीय आयुक्त नीरज.के पवन, जिला कलक्टर चूरू सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक चूरू दिगंत आनन्द इत्यादि ने इशरत को स्कूटी प्रदान कर कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत सम्मानित किया। इशरत की इस उपलब्धि पर चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 55 व 56 स्थित मौहल्ला चेजारान वासियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page