गांधी बाल विद्या मंदिर रतननगर सभागार में वरिष्ठ पेंशनरों के सम्मान समारोह में पेंशनरों को सम्मानित करते अतिथि

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी,  गांधी बाल विद्या मंदिर रतननगर के सभागार में राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा रतननगर के वार्षिक अधिवेशन व वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारीलाल महर्षि ने अध्यक्षता की।

 

 

समारोह में अतिरिक्त कोषाधिकारी रामस्वरूप शर्मा, राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा चूरू के अध्यक्ष बिरजू सिंह राठौड़, जिला शाखा के हरि सिंह, सोहनलाल फगेडिया, घनश्याम शर्मा, जिला मंत्री पूर्णमल सोनी, राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग के सहायक निदेशक मंगतूराम चांवरिया, बैंक ऑफ बड़ौदा रतननगर के शाखा प्रबंधक मुबारक अली खान व बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक रतननगर के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार आदि का रतननगर पेशनर समाज के मंत्री नरेंद्र चतुर्वेदी व सरदार मल मीणा ,नथमल मीणा, रामवतार चोटिया ,प्रहलाद जांगिड़, लीलाधर बील, सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,शंकर सिंह चौहान आदि ने स्वागत किया।

 

 

इसके बाद 75 वर्ष से अधिक आयु वाले 13 पेंशनर्स को माला व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। उपशाखा के वरिष्ठम पेशनर 94 वर्षीय मुरारीलाल महर्षि का सम्मान मंचस्थ अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया एवं वरिष्ठतम फैमिली पेशनर 90 वर्षिय नानकंवर का सम्मान उनके पुत्र बजरग सिंह राठौड़ को दिया गया।

 

 

समारोह के रामस्वरूप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर्स के किसी भी कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। समारोह को छगनलाल चौधरी, राजेंद्र धरेन्द्रा, बिरजू सिंह राठौड़, सोहनलाल फगेड़िया, हरि सिंह, पूर्णमल सोनी, मंगतूराम चांवरिया, मनोज कुमार, मुबारक अली खान, समसुदीन धोबी, घनश्याम शर्मा आदि ने संबोधित किया। सोहनलाल फगड़िया व मुरारीलाल महर्षि ने स्वरचित कविताएं सुनाई। अन्त में अध्यक्ष मुरारीलाल महर्षि ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित पेंशनर्स का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page