नई दिल्ली। दो साध्वियों से रेप के मामलें में सीबीआई अदालत के 20 साल की सजा सुनाए जाने के फैसले के खिलाफ राम रहीम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की है। सीबीआई की पंचकूला अदालत ने रेप के मामले में दोषी पाए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई है। राम रहीम इस समय रोहतक जेल में बंद है। दो साध्वियों से रेप के आरोप में पंचकूला की सीबीआई अदालत ने राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी पाया था। 25 अगस्त को दोषी पाए जाने के बाद उसे रोहतक जेल में भेज दिया गया। रेप के दो मामलों में उसे दस-दस साल की सजा अदालत ने सुनाई है। उसी के एक डेरे की साध्वी ने 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खत लिखकर जांच की मांग की थी। मामले के प्रकाश में आने के बाद इसको सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने दो साध्वियों के बयान और दूसरे सबूतों के आधार पर गुरमीत को दोषी पाया और उसे 20 साल की सजा सुनाई।