चूरू, जितेश सोनी। शेखावाटी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसियेशन, चूरू द्वारा लक्ष्मणगढ़ के श्रद्धानाथ आश्रम में सिद्ध संत श्रद्धानाथ जी महाराज की स्मृति में, पीठाधीश्वर संत बैजनाथ जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारम्भ युवाचार्य प्रकाश नाथ जी ने श्रद्धानाथ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्र्यापण करके किया।
एसोसियेशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. अमरसिंह शेखावत के नेतृत्व में डाॅ. बी.एल. गौड़, डाॅ. राजपाल मायल, डाॅ. डी.दास, डाॅ. शार्दुल सिंह तथा सहायक विजय गोस्वामी की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में सामान्य रोगियों के अतिरिक्त पथरी, गठिया, पाईल्स, प्रोस्टेट, एलर्जी-नजला, दाद, खाज, खुजली, सोरायसिस, सफेद दाम, पित्ती, टांसिल, ट्यूमर आदि कुल 226 असाध्य रोगी लाभान्वित हुए। सभी रोगियों को जरूरत के अनुसार दो माह तक की निःशुल्क दवा दी गई। शिविर में एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा भी डाॅ. वी.डी. शर्मा ने चिकित्सा सेवा प्रदान की।