Share

अजमेर।  राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा है कि सरकार लैब टेक्निशियन्स की हड़ताल से उत्पन्न किसी भी हालात से दबाव में नहीं आएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।
उन्होंने प्रदेश के सभी हड़ताली लैब टेक्निशियन्स से सामूहिक अवकाश खत्म कर मौसमी बीमारी एवं स्वाइन फ्लू को देखते हुए मरीजों एवं सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया सभी लैब टेक्निशिन्यस के प्रतिनिधियों को पिछली पांच सितंबर को बातचीत के लिए बुलाया गया था लेकिन कोई नहीं आया।
उन्होंने स्वाइन फ्लू के सवाल पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार सचेत है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चौबीसों घंटे मरीजों के सैंपल लेकर सात घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री सर्राफ ने दावा किया कि अजमेर संसदीय उपचुनाव के लिए भाजपा पूर्व की तरह तैयार है और हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।
श्री सर्राफ कल देर रात निजी यात्रा पर तीर्थराज पुष्कर में सपरिवार पहुंचे और पुष्कर से करीब आठ किलोमीटर दूर एक होटल में ठहरे। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page