Share

गांधीनगर। गुजरात में पाटीदार समुदाय के नेता माने जाने वाले हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। गांधीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा गुजरात कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद थे। गांधी नगर में कांग्रेस की रैली के दौरान पटेल पार्टी में शामिल हुए।

लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव शामिल 

हार्दिक पटेल कांग्रेस के टिकट पर गुजरात से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। पटेल ने हाल ही में अपने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी। हार्दिक ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी थी।

हार्दिक पटेल पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हैं। हार्दिक ने 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के बैनर तले पाटीदारों को आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था। हार्दिक इसके लिए तेजी से चर्चा में आए थे। इस दौरान काफी हिंसा भी हुई थी और उन पर कई मुकदमें भी दर्ज हुए। पटेल कुछ समय के लिए जेल में भी रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page