Share

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल गांव में रविवार को एक हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं जिनको पास के बालोतरा और अन्य कस्बों के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी के अनुसार,‘‘कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि दसियों लोग घायल हैं जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जसोल में माता रानी भटियाणी जी की कथा चल रही थी जिसमे बड़ी तादाद में श्रध्दालु उपस्थित थे । अचानक इस दौरान मौसम में आये बदलाव से आंधी बरसात के चलते पंडाल गिर गया जिससे बारिस के कारन पंडाल में करंट फेल गया, इस दौरान करीब पन्द्र श्रदालुओं की मौत हो गई । सौ से अधिक घायल हो गए । घटना की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची ,लोगो ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया ।घायलों को नाहटा अस्पताल उपचार के लिए ले जाया जा रहा हैं । रविवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश से पंडाल का कुछ हिस्सा गिर गया और इससे वहां भगदड़ मच गयी।

बाड़मेर के जसोल में रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं केन्द्रीय गृह मंत्रालय भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने हालात पर अधिकारियों को नजर रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम अशोक गहलोत के सोमवार को बाड़मेर जाने की संभावना है. सीएम ने जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी को घटना की जांच सौंपी है. जोधपुर संभागीय आयुक्त और आईजी को घटनास्थल पर भेजा गया है.

जोधपुर के अस्पताल को किया अलर्ट
हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घायल होने के कारण जोधपुर संभाग मुख्यालय पर स्थित अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है. चिकित्सकों को तत्काल अस्पताल बुलाया गया है. गंभीर घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल और अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाएगा. हादसे के बाद बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वे रात 9 बजे की फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर से सड़क मार्ग से बाड़मेर जाएंगे.

हादसे पर बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने दुख जताया है. मानवेन्द्र सिंह के गांव में ही यह हादसा हुआ है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य लोगों ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में रविवार को आंधी तूफान ने कहर बरपा दिया. आंधी तूफान के कारण जिले के जसोल गांव में चल रही रामकथा का लोहे का पांडाल गिर गया. पंडाल गिरने के बाद उसमें करंट फैल गया. हादसे में पांडाल के नीचे दबने और करंट लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. चार दर्जन से ज्यादा लोग श्रद्धालु घायल हो गए हैं.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page