Share

बीकानेर,। बीकानेर की द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के खिलाड़ी जगदीश जगदीश चौधरी का एशिया कप और युथ चैंपियनशिप में चयन हुआ हैं, प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने बताया की जगदीश चौधरी ने द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के साथ पुणे में सर्विस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड (एसएससीब) में भारतीय कोच नीलेश गुप्ता के सानिध्य में भी अभ्यास करते है, जगदीश पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त कर चुके हैं ।

सचिव राहुल व्यास ने बताया की चयन होने की खुशी में भुवनेश्वर, अनिल चांगरा, रामनिवास चौधरी, मनीष, यशवर्धन, लोकेश व्यास, मुनिया माली एवं रतन जी आदि खिलाड़ियो ने मंगवार दोपहर आतिशबाजी कर जश्न मनाया एवं बुधवार को जगदीश बीकानेर आएंगे, स्टेशन पर स्वागत के बाद एम एम ग्राउंड में भी स्वागत समारोह हैं ।



खेल में “निरंतरता” हैं मूल मंत्र

जिस प्रकार बीकानेर के जगदीश चौधरी कम उम्र में इतने आगे बढ़ चुके हैं इसका मूल मंत्र जगदीश की निरंतरता हैं, मैंने स्वयं जगदीश को दिन में 10 – 10 घंटे अभ्यास करवाया हैं वो अंत तक उसी ऊर्जा के साथ खेलते जितनी से वो शुरू करते । एसएससीबी के कोच नीलेश जी गुप्ता को बधाई, बीकानेर के जगदीश के चयन टॉप 3 में तीन नीलेश जी के सानिध्य वाले खिलाड़ी हैं ।  – गणेश लाल व्यास(मुख्य प्रशिक्षक)

About The Author

Share

You cannot copy content of this page