Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। आज तक आपने कहानियों में ही सुना होगा की किसी किले में खुदाई के दौरान खजाना मिला। लेकिन आज हम आपको बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ ऐसी बात बताने जा रहे है जिससे आप हैरान हो जाएंगे।

 

बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ की खाई में सोने की बिस्किट मिलने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि रियासत काल में जूनागढ़ की सुरक्षा के लिये बनाई गई इस खाई के गर्भ में सोने का खजाना छुपाया हुआ था।

 

इसका खुलासा अभी हाल में उस वक्त हुआ जब खाई के अंदरूनी हिस्सों की मरम्मत के लिये खुदाई कर रहे मजदूरों को सोने के बिस्कुट मिल गये। यह मामला 24 मार्च का बताया जा रहा है।

 

बताया जाता है कि बेस कीमती इन सोने के बिस्कुटों पर RBPL की मोहर लगी हुई थी,जो रियासत की मोहर मानी जाती है। इन सोने के बिस्कुटों को मजदूरों ने मौके पर जूनागढ़ के सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह को सौंप दिये।

 

अब इस मामले को लेकर महाराजा राजसिंह जी ट्रस्ट के खंजाची संजय शर्मा ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह हड़प गया।

 

फिलहाल जूनागढ़ की खाई में सोने के बिस्कुट मिलने की घटना उजागर होने के बाद माना जा रहा है कि खाई में सोने का खजाना छुपा हो सकता है, इसलिए ट्रस्ट की ओर से खाई की निगरानी बढ़ा दी गई है।

कोटगेट पुलिस ने भादस 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच पुलिस उनि गौरव बोहरा को सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page