Ssandesh Nayak

Ssandesh Nayak

Share

सिधमुख क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर पानी के अवैध कनेक्शन पर 71000 रुपए का लगाया जुर्माना

सादुलपुर (मदन मोहन आचार्य)। चूरूजिलेमें समुचित पेयजल आपूर्ति में व्यवधान बनने वाले पानी के अवैध कनेक्शनों पर जिला कलक्टर संदेश नायक के कड़े तेवर के बाद जलदाय विभाग ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी सिलसिले में जिले के सिधमुख क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर पानी के अवैध कनेक्शन पर जलदाय विभाग की ओर से 71 हजार 225 रुपए की पैनल्टी लगाई गई है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकुमार झाझड़िया ने हमारे ब्यूरो चीफ मदन मोहन आचार्य को बताया कि 18 जून को जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि सिधमुख के पास सादपुरा रोड पर स्थित भाकर ईंट उद्योग पर 15 एमएम का अवैध औद्योगिक कनेक्शन चल रहा था। इस पर कार्यवाही करते हुए अधिकारियों ने ईंट भट्टा संचालक को विभिन्न तरह की पैनल्टी व चार्ज जोड़ कर सात दिवस पर कुल 71 हजार 225 रुपए जुर्माना राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि 7 दिन में जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा पानी की चोरी करने पर पीडीपीपी अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। झाझड़िया ने बताया कि जिले में अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ जलदाय विभाग का अभियान जारी रहेगा। अतएवः सभी लोग इस तरह के अवैध कनेक्शन करने से बचें तथा इस प्रकार के कनेक्शन की जानकारी होने पर संबंधित जलदाय विभाग अधिकारियों को इसकी सूचना दें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page