हैलो बीकानेर न्यूज़। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज डाँ. बी.एल मीना व जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार गठित टीम विमलेश कुमार कानि, सुनिल कुमार कानि. आई.जी.पी. आँफिस, कानाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर व उनकी टीम द्वारा अवैध डोडा-पोस्तश सप्लाई करने की इनपुट पर सप्लामयरों के खिलाफ बडी कार्यवाही की गई।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
मुखबीर की सूचना पर सप्लायर अजायबसिंह पुत्र स्व. जरनैलसिंह जाति मजबी सिख उम्र 35 वर्ष निवासी मुचोकला पुलिस थाना भठिण्डा कैंट,जिला बठिण्डा पंजाब, कशमीरसिंह पुत्र गुलजार सिंह जाति मजबी सिख उम्र 35 वर्ष निवासी बाठ पुलिस थाना नथाना जिला बठिण्डा पंजाब , माडा सिंह स्व. मुख्तयार सिंह जाति खाती उम्र 64 वर्ष निवासी ओडा पुलिस थाना ओडा जिला सिरसा हरियाणा को नेशनल हाईवे- 62 जामसर में अवैध डोडा-पोस्तब सप्लाई की सूचना पर टीम व्दारा कार्यवाही करके सप्लायरो के कब्जा से 40 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में कर सकते हैं 12 सभाएं, बीकानेर आने की भी संभावना
चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का प्रयोग किया तो होगी कार्यवाही – कुमार पाल गौतम
बीकाजी ने बीकानेरी भुजिया पापड को वैश्विक पहचान दिलाई – अमिताभ बच्चन
अवैध डोडा-पोस्त् सप्लाई करने वालों की निगरानी टीम द्रारा आई.जी.पी. के निर्देशांे से पिछले काफी दिनों से दिन रात रखी जा रही थी। टीम की कडी मेहनत से यह सफलता हासिल हुई । डाँ. बी.एल.मीना महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज व्दारा रेन्ज में नशे के खिलाफ गठित टीमों द्धारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।