Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,    बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में RPSC परीक्षा के दौरान नक़ल करते पकड़े जाने का एक और मामला सामने आया है। पहले नक़ल के लिए पैरों में पहनने वाली चप्पल का उपयोग किया था लेकिन इस बार नक़ल करने में हेयर विग में ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है।

 

 

 

 

 

आज रविवार को RPSC की तरफ से राजस्व अधिकारी (रेवेन्यू ऑफिसर) और अधिशासी अधिकारी (एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) पद के लिए परीक्षा चल रही थी। इस दौरान दो युवक हेयर विग में ब्लूटूथ डिवाइस लगा रखी थी और उसी से नक़ल कर रहे थे। यह मामला बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर में स्थित परीक्षा सेंटर का बताया जा रहा है।

 

बताया जा रहा है की बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम इस सेंटर पर छानबीन करने पहुंची थीं। दोनों युवकों ने हेयर विग लगा रखी थी। इस दौरान दो युवक मनोज और महेंद्र नक़ल करते पकड़ा गया दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

 

पुलिस को गंगाशहर थाना क्षेत्र के कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी की सूचना मिली थी। परीक्षा की दूसरी पारी चल रही थी इस दौरान पुलिस ने इस दोनों युवकों को नक़ल करते पकड़ा है। यह पूरी कार्यवाई पुलिस की स्पेशल डीएसटी टीम कर रही है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page