बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। होली के दूसरे दिन से शुरू हुए गणगौर पर्व व शीतलाष्टमी के दूसरे दिन से बांसोड़े के अन्तर्गत आज मुरलीधर व्यास नगर के भूतनाथ मंदिर के पीछे स्थित ‘शान्ता कुंज’’ निवास में बनोले की रस्म निभाई गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनोज राठी के अनुसार आज के कार्यक्रम की प्रमुख थीम गुलाबी रंग रखा गया। इसी थीम के आधार पर पूरे परिसर को गुलाबी रंग के गुब्बारों से सजाया गया।
वहीं उपस्थित सभी महिलाओं व कुंवारी युवतियों ने गुलाबी साड़ियां व पोशाक पहन रखी थी। उपस्थित महिलाओं ने राजस्थानी, मारवाड़ी व फिल्मी गीतों पर आधारित गणगौर के गीत प्रस्तुत किये गये, जिसमें मुख्य रूप से शान्ता राठी, रश्मि राठी, पिंकी बिहाणाी, भारती, ममता लखोटिया, महक, लक्षिता, रामा बिहाणी, पूजा राठी, मनीषा, दीपिका, श्रीया कुंवर, स्वीटी, उमा दम्माणी, शशी चाण्डक, शकुन्तला दम्माणी, गंगा पेड़िवाल, सरस्वती करनाणी, अरूणा राठी, राजू कोठारी, विमला राठी, तारा बिहाणी, इन्द्रा देवी व गायत्री पंचारिया आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर नन्हीं बालिकाऐं मीनू व रानी राठी ने गणगौर गीतों पर शानदार नृत्य के साथ मां गणगौर की पूजा की।