Share

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 608 रुपये टूटा। जबकि चांदी भी 1,214 रुपये कमजोर रही।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना भाव 608 रुपये गिरकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी 1,214 रुपये घटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

पिछले सत्र के कारोबार में सोना 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 608 रुपये टूटा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के रुख को दर्शाता है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,943.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.83 डॉलर प्रति औंस पर रही। पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के फेडरेल रिजर्व की खुला बाजार समिति की बैठक के बाद डालर सूचकांक के उछलने से सोने में बिकवाली का जोर रहा। अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने 2023 तक ब्याज दरों को शून्य के करीब बनाये रखने का संकेत दिया है। फेडरल रिजर्व ने आर्थिक पुरूत्थान की गति धीमी रहने के मद्देनजर यह संकेत दिया है।’’

About The Author

Share

You cannot copy content of this page