हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के जस्सूसर क्षेत्र में रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा और बीकानेर राउंड टेबल के संयुक्त तत्वाधान में सन 2018-19 में सार्वजनिक पेसाब घर बनावया था।
लेकिन निगम के द्वारा नियमित सफाई न होने की वजह से यह पेसाब घर गंदगी से भरा रहता है जिससे आस-पास में बदबू फैली रहती है। यहां आए दिन लोग शराब की बोतले व कचरा फैक जाते है जिससे नालियां बजबजा रहती है।
इस सार्वजनिक पेसाब घर के ठीक पास में एक चौपटा बना हुआ है यहां पर किसी की मृत्यु होने के बाद बैठक होती है। लेकिन लोगों को यहां पर बैठने में काफी परेशानी होती रहती है। बदबू की वजह से इस गली से निकलना मुश्किल हो जाता है।
इस पेसाब घर को काफी लोग आम रहगीर से लेकर आस-पास के दुकान तक यूज करते है। इसलिए इस पेसाब घर की नियमित सफाई होनी आवश्यक है। यहां पर गंदगी होने की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडराता रहता है।
जानकारी के अनुसार यह वार्ड नंबर ४३ का क्षेत्र है तथा थोड़ी ही दूर में पार्षद सेवा केन्द्र भी बना हुआ है। लेकिन फिर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।