aashpura mata ji

aashpura mata ji

Share

बीकानेर hellobikaner.com जैसलमेर के पोकरण में स्थित मां आशापुरा का मंदिर जो कि अपना 760 वर्ष का अपना इतिहास लिए हुए हैं। गुजरात के कच्छ भुज से शाकम्बरी माता की ज्योत लाकर लूण भूण जी की आशा पूर्ण करने के कारण यहाँ आशापुरा के नाम से यहां पर उनके मंदिर की स्थापना की गई।

मंदिर के पुजारी नगदपुरी ने बताया कि यहां 450 वर्षो से अखंड ज्योत के दर्शन करने लोग दूर-दूर से पद यात्रा करके भी आते है जो कि उनके आशाओं को पूरा करती है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बदले नियम, इनको होगा बड़ा फायदा

आसोज के नवरात्रि की तैयारियों को लेकर बीकानेर के युवा चित्रकार राम कुमार भादाणी व कमल किशोर जोशी द्वारा मन्दिर की बंगली पर सुनहरी कलम से अपनी धर्मिक व संस्कृति के साथ साथ शहर की पौरणिक सभ्यता को साकार कर कलात्मक कार्य किया है । मंदिर में आसोज के नवरात्रा की पूर्व तैयारी में राधेश्याम ,आदित्य , कुलदीप व जगमोहन के द्वारा थर्माकोल व फूलों के श्रंगार किया जा रहा है ।

राजस्थान : न्यायालयों में 51 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी, बीकानेर में ….

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page