बीकानेर hellobikaner.com विधानसभा क्षेत्र बीकानेर (पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने कोविड -19 की असामान्य परिस्थितियो से निपटने हेतु अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरूत मंद लोगो के लिए आवश्यक खाद्य एवं राशन सामग्री वितरण के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधिकोष से 31 लाख रूपये इक्तीस लाख की स्वीकृति जारी की है।
विधायक सिद्धिकुमारी ने बताया कि मेंरे विधानसभा क्षेत्र बीकनेर पूर्व में कुुल इक्तलीस (41) वार्ड आते है। जिनमें जरूरतमंद लोगो के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति पहले जारी की गई थी और अब इक्तीस लाख रूपये की ओर स्वीकृति जारी होने से कुल इक्तालीस 41 लाख रूपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा।
विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि मेंरे विधानसभा क्षेत्र के इक्तालीस वार्डो का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भुखा ना रहे इसीलिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक लाख रूपये की खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा।
प्रवासी श्रमिकों की गृह वापसी के लिए राजस्थान सरकार की पहल, पंजीकरण के लिए….
विधायक सिद्धि कुमारी जी ने कहा बीकानेर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,चिकित्सा विभाग के डॉक्टर नर्सीग स्टॉफ ,सफाई कर्मचारी,मिडियाकर्मीयो तथा बीकानेर जनता के सहयोग से इस वैश्वीक महामारी से लडने में हम सफल हो रहे है। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। विधायक सिद्धिकुमारी जी ने आमजन से आग्रह किया है कि सरकार के नियमो का पालन करे,घरो से ना निकले, सोसियल डिस्टेंस रखे, कोराना योद्वाओ का सहयोग करे।