Share

हैलो बीकानेर न्यूज। बीकानेर में जेएनवी पुलिस को सूचना मिली की फौजी देव दुग्ध डेयरी सागर गांव में मजदूरी करने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी है। थानाधिकारी गोविन्दसिंह पुनि. मय जाप्ता व रात्री नगर गश्त चैकिंग अधिकारी पवन कुमार भदौरिया वृताधिकारी एससी/एसटी सैल बीकानेर ने मौके पर पहुंच गए व घटना की जानकारी उच्चाधिकारीयों को दी।

पुलिस महानिरीक्षक रैंज बीकानेर जिला बीकानेर डॉ बीएल मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक नगर बीकानेर पवनकुमार मीणा के निर्देशानुसार तुरन्त तलाश हेतु जिले में नाकाबन्दी करवाई जाकार अब्दुल सतार हैडकानि. रघुवीरदान कानि. सुर्यप्रकाश कानि. अमित कुमार कानि. की टीम गठित कर मुल्मि संदीप पुत्र रामकुमार उम्र 22 वर्ष जाति मेघवाल निवासी हरिपुरा पीएस संगरिया जिला हनुमानगढ का पिछा करना शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीम मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लेकर मन थानाधिकारी को अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

दीपक यादव कानि. साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर द्वारा मल्जिम की लाईव लोकेशन लेकर मुल्जिम का पिछा किया। पुलिस थाना डुंगरगढ थानाधिकारी सत्यप्रकाश गोदारा मय जाप्ता द्वारा डुंगरगढ में नाकाबन्दी की जा रही थी। मुल्जिम की लखासर टोल नाका के बाद फोन स्वीच ऑफ होने पर मुल्जिम की तलाश होटल, ढाबे ववाहनों की सघन तलाश कर मुल्जिम को चन्द घंटों में घर दबोचा। आरोपी व मजदूरों के बीच गायों की देखभाल को लेकर कहा सुनी हुई इसी बात को लेकर मुल्ंिजम ने दोनों मजदूरों की लोहे की राड (सबळ) से नि:संश हत्या कर दी। मुल्जिम संदीप से थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण द्वारा अनुसंधान/पूछाताछ की जा रही है।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

सीकर दुल्हन अपहरण केस : सीकर पुलिस ने दुल्हन को किडनैप करने वालो को पकड़ा

एक के बाद एक धमाका, 135 की मौत, 440 से ज़्यादा लोग घायल

तरणताल में पानी इतना साफ रखा जावे कि तल हमेशा नजर आएं : कुमारपाल गौतम

About The Author

Share

You cannot copy content of this page