Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। वैसे तो सेवानिवृत होना कोई आनंदायक क्षण नहीं है फिर भी कोई व्यक्ति राजकीय सेवा में रहते हुवें लगभग ४१ वर्षो की बेदाग सेवाएं देकर अगर सेवानिवृत हो तो यह वाकेई खुशी का क्षण हो जाता है इसीक्रम में बीकानेर के ब्रह्म्पुरी चौक निवासी स्व. आशाराम श्रीमाली व पदमादेवी श्रीमाली के ज्येठ पुत्र के रूप में जन्में रमेश श्रीमाली बचपन से ही शिक्षा में निपूर्ण रहे। रमेश श्रीमाली ने अपने प्रथम प्रयास में ही राजकीय सेवा हासिल कर ली।

सहज और सरल व्यवहार से अपने जीवन में निरंतर उन्नती की राह में चलते हुवें रमेश श्रीमाली आज शिक्षा विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद की राजकीय सेवा से 41 वर्ष 1 माह और 7 दिवस पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए। रमेश श्रीमाली का विवाह शारदा देवी से हुआ। श्रीमाली के एक पुत्र है जिसका नाम राकेश श्रीमाली है। रमेश श्रीमाली के छोटे भाई के रूप में नरेश श्रीमाली भी राजस्थान पुलिस की राजकीय सेवा में जोधपुर में कार्यरत है। दिनांक 29 मार्च 2019 को बीकानेर के शिक्षा निदेशालय से रमेश श्रीमाली सेवानिवृत होकर अपने निवास स्थान ब्रह्मपुरी चौक पहुंचे जहां उनके परिवारजन व मौहल्ले वासियों ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page