हैलो बीकानेर। सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रवक्ता एम् डी कादरी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर सांसी मोहल्ला ट्रांसफार्मर के पास लगाया गया। जिस के आस-पास गंदगी एवं के ढेर लगे हुए हैं तथा लगभग 1 माह से पाइप लाइन टूटी हुई है और पानी सड़क पर फ़ैल रहा है। कैंप नाले के पास लगाया गया और कैंप के आस-पास मच्छरों की भरमार है ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग गंदगी के ढेर पर कैंप लगाकर कौनसे स्वास्थ्य अभियान का मिशन पूरा कर रही है। जबकि मोहल्ले के प्रत्येक घर में बुखार जुखाम सिरदर्द मौसमी बीमारियों के मरीज हर घर में मिल जाएंगे।
कैंप प्रभारी का कहना है कि हमने तो 4 घंटे का कैंप लगाकर लोगों में दवाइयां बांटकर अपना मिशन पूरा कर दिया बाकी का काम प्रशासन जाने पर नगर निगम जाने कब से ये गंदगी के ढेर लगे हैं और कब उठेंगे। हमारा इससे कोई सरोकार नहीं है कांग्रेस ओबीसी विभाग मांग करता है कि इस प्रकार के शहर में कैंप अवश्य लगाएं जावे तथा बीमार लोगों का इलाज भी किया जाए लेकिन गंदगी के ढेर पर स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों का इलाज नहीं किया। इससे स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य मिशन जाए पूरा नहीं होगा।