hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता के निर्आदेशानुसार सोमवार को खाद्य सुरक्षा दल द्वारा खारा औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।

डॉ गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्रवाई मैसर्स गणपति टेस्टी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड तथा विनोद इंडस्ट्रीज पर की गई। मैसर्स गणपति टेस्टी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर की दीवारों पर जाले लगे हुए थे जिन्हे मौके पर ही हटाने तथा तेल के प्लास्टिक कैन पर जमी हुई गंदगी को भी साफ रखने के निर्देश दिए गए।

मौके पर भुजिया, बूंदी, नमक, पापड़, तेल आदि के कुल 06 नमूने लिए गए तथा संदेह के आधार पर रिफाइंड सोयाबीन तेल के 19 पीपों, लगभग 284 लीटर को मौके पर सीज किया गया। लिए गए नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page