हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान में पिछले चार पांच दिनों कमजोर पड़ें मानसून का अगले दो दिनों में फिर सक्रीय होने के आसार बन रहे है। जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश का दौर चलेगा।
हालाँकि राजस्थान के करौली, सीकर, धौलपुर व जालौर में जमकर बारिश हुई है। प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने पर तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4-5 दिनों में मानसून सक्रिय रहेगा और कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना रहेगी।
राजस्थान के पूर्वी क्षेत्रों के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिनों में मानसून सक्रिय रहेगा। उदयपुर और कोटा संभाग में कही कही भरी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार 17-18 जुलाई को अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अति बारिश की सम्भावना जताई जा रही है।
बात बीकानेर की करें तो दो दिन बाद यहाँ बारिश के आसार दिखाई दे रहे है। हालाँकि पिछली बारिश की वजह से कई घरों के गिरने, जगह-जगह जलभराव व सड़कें धंसने से लोगों में दहशत है। बताया जा रहा है की छिटपुट बारिश तो कभी भी हो सकती है लेकिन मानसून सक्रिय होने पर तेज बारिश की सम्भावना ज्यादा रहती है।