हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। प्रदेश में बारिश की वजह से काफी जिलों में पानी भर गया है। भारी बारिश की वजह से राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कई मौते हो गई है।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्यप्रदेश के उपर बना परिसंचरण तंत्र आज पुन: उत्तर-पूर्वी राजस्थान के उपर अवस्थित है तथा सतह से 5.8 किलोमीटर की ऊचाई तक विस्तृत है। उक्त तंत्र के प्रभाव से 13 व 14 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कही अति भारी बारिशत होने की प्रबल संीाावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागोंं में मध्यम व कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां 15 व 16 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो यहां बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 13 से 15 अगस्त तक कुछ भागों मे तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम गती की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।