Share

जयपुर hellobikaner.com  राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी जमकर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा के जगपुरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार को बरसात श्रीगंगानगर में 34.0 मिमी हुई।

 

 

बाड़मेर में अचानक तेज अंधड़ आया, इसके बाद बरसात शुरू हुई। यहां 30.6 मिमी बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा अजमेर, माउंट आबू, सिरोही सहित कई जगहों पर बारिश हुई। वहीं प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है।

 

 

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र रविवार को तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है और वर्तमान में यह उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है। इसके अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की तरफ आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।

 

 

कमजोर तंत्र का सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 13 से 15 सितंबर को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

 

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 13 सितंबर को चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर और 14 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और उदयपुर में भारी बारिश होगी। वहीं 15 सितंबर को टोंक, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, कोटा, झालावाड़, धोलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतरपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर, अजमेर में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page