बीकानेर hellobikaner.com कोरोना महामारी से जूझते शहर वाशिंदों को बचाव सम्बंधित उपकरण लगातार वितरित कर रही श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने स्व निर्मित मास्क और निर्गुन्डी , नीम, तुलसी ,कपूर, आदि जड़ीबूटियों से खुद सेनिटाइजर बना कर आज पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन और एडीएम सिटी सुनीता चौधरी को भेंट किये।
साथ ही डॉ गुप्ता ने बताया हर्बल सैनिटाइजर का उपयोग हाथ धोने व नहाने में लेने से वायरस व बैक्टीरिया से अपना र्बचाव कर सकते है, जो आज के परिपेक्ष्य में अत्यंत जरूरी है, इससे त्वचा रुक्ष भी नही होती।
राजस्थान : बिना चिकित्सक की पर्ची के खांसी-जुकाम की दवा नहीं दे सकेंगे दवा विक्रेता
इस अवसर पर डॉ प्रीति के साथ हिमालया के स्थानीय प्रतिनिधि रोहित श्रीमाली, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, पत्रकार अनंत नारायण श्रीमाली मौजूद रहे तथा मुक्ता प्रसाद पार्षद महेंद्र, दिनेश महाजन गोरु राम आदि ने सहयोग किया।