हैलो बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के तत्वावधान मे कुम्हार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आज रवीन्द्र रंगमंच बीकानेर मे सम्पन्न हुआ! जिसमे कक्षा दसवी, बाहरवी, स्नातक, स्नात्कोतर, मेडिकल, इंजीन्यरिंग, समाजसेवा, छात्रसंघ चुनाव, सरकारी सेवा में चयनित होने वाली समाज की 500 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि रेल्वे अधिकारी (IES) मोहनलाल भाटीवाल, (RAS) खेमचन्द कुमावत, (SBI मेनेजर) अरविन्द निम्बीवाल, डा. बजरंग टाक, (CA) भगवती प्रजापत, (CI) इन्द्रकुमार मारवाल, डॉ मनोज सवाल, (CI) सुरेन्द्रकुमार भोभरिया, (SI) कन्हैयालाल भोभरिया, (खेल अधिकारी) शंकरलाल घोड़ेला, (प्रोफेसर लॉं कॉलेज), किशनलाल नोखवाल, (AEN) धर्मेन्द्र कुमावत, (SI) सविता डाल आदि विशिष्ट अतिथि सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी थे।
मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन करके कार्यकर्म का प्रारम्भ किया गया साथ ही समारोह में विभिन्न राजस्थानी भाषा के लोक नृत्य एवं लोक गीतों पर समाज की कलाकारों द्वारा गरिमा पूर्ण प्रस्तुति दी गयी।
समारोह को संबोधित करते हुए सभी अतिथि गणों ने कहा की किसी भी समाज में शिक्षा के क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान करना आज के समय में नितांत जरूरी है क्योंकि शिक्षा शेरनी का दूध होती है जो पीता है वह दहाड़ता है मतलब शिक्षित व्यक्ति अपने हक अधिकार को अच्छी तरीके से पहचानता है शिक्षित व्यक्ति इस देश और समाज के हित में अपना बेहतर देकर इस समाज और देश को और मजबूत बना सकता है इसके लिए जरूरी है कि शिक्षा के क्षेत्र में हम ज्यादा से ज्यादा उपलब्धि और भागीदारी हासिल करें ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह समाज के बच्चों एवं युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित करते हैं जब किसी प्रतिभा का सम्मान किया जाता है तो उसे कई अन्य पढ़ने वाले लोग प्रेरित होकर अपने अपने क्षेत्र में और अच्छा करते हैं जिससे समाज और राष्ट्र दोनों को फायदा होता है।
इस अवसर पर समाज की सभी तहसीलों से सामाजिक बन्धुओ ने भाग लिया! श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष रामलाल लखेसर व महासभा कार्यकर्ताओ ने सभी अतिथि गणों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया! श्री कुम्हार महासभा को सहयोग करने वाले समाज के अस्सी भामाशाह का भी सम्मान किया गया! श्री कुम्हार महासभा के महामंत्री बद्री जाजपरा ने महासभा की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस भव्य एवं गरिमामय समारोह का मंच संचालन बंसीलाल मंगलाव एवं तीर्थराज प्रजापत ने किया।