हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले में फिल्ड में प्रारंभ हो चुके कार्य और ऐसे कार्य जो प्रारंभ नहीं हुए उसकी सूची विभिन्न विभागों से मांगी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2019 की घोषणा निकट भविष्य में की जानी है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभाव में आ जायेगी और यह चुनाव समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा होने की सूचना विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा जानकारी में आएगी। आचार संहिता प्रभाव में रहने के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के 6 अक्टूबर .2018 मे प्रदत निर्देशों के अनुसार निर्वाचन की घोषणा के 72 घंटे के भीतर फिल्ड में वास्तव में शुरू हो चुके कार्य एवं ऐसे कार्य जो वास्तव में शुरू नहीं हुए हैं,उनकी सूची भिजवाई जानी है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की दिनांक से 72 घंटे के भीतर जिले में वास्तव में प्रारंभ हो चुुके कार्य और प्रारंभ नहीं हुए कार्यों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए है।