Share

चूरू( मदन मोहन आचार्य )।  सद्गुरु देव श्री श्रीजी बाबा मथुरा की पावन स्मृति में एक पखवाड़े तक चलने वाले अश्वत्थ रोपण प्रकल्प का शुभारंभ भौमवती अमावस्या से सुबह सवा आठ बजे काली कमली आश्रम के महंत मोहन मुनि देव के कर कमलों से पीपल का पौधा लगाकर किया जाएगा कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखवात ने बताया कि महंत मोहन मुनि देव तथा काचरिया पीठ के महंत जय कृष्ण देवाचार्य महाराज की पेरणा से शुरू हो रहे अश्वत्थ रोपण कार्यक्रम में जो जहा जो जिस शहर नगर राज्य में है वे अपने स्थान पर कम से कम एक पौधा लगकर भू देवी की सेवा कर पर्यावरण बचाने में सहयोग करे शेखवात ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री ठाकुरजी राइटर हाउस सीकर राजाराम मोहन राय वेलफेयर सोसायटी सीकर चन्द्र फ़िल्म प्रोडक्शन चूरू वी आर वन फ़िल्मस दिल्ली जी एस एम एंटरटेनमेंट चूरू वोब ग्रुप्स आदि संस्थाओं का सहयोग करेंगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page