Share

हेमेरां hellobikaner.in महाराजा पाण्डु गोदारा व सरस महाराज की भुमि रूणिया बासों में 26 मार्च को होने जा रहे भव्य आयोजन को लेकर जयवीर गोदारा ने आज राजेरां,हेमेरां,भोजेरां,रूणिया बडाबास व आसेरां में जनसंपर्क किया । बहुत ही नेक सोच को लेकर दो समाज संयुक्त रूप से आयोजन करके सर्व समाज को एकता व सद्भावना का संदेश देंगे ।

दो महापुरुषों की एक साथ प्रतिमा लगाकर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा ।सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । कोजुराम सारस्वत ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य सर्व समाज को जोड़ने व आपसी सौहार्द की सनातनी परंम्परा को पुनर्जीवित करना है ।

राजेरां सरपंच महेन्द्र गोदारा,रूणिया बडाबास के सुखराम गोदारा,हेमेरां के गणपत गोदारा राजेरां के जगदीश गोदारा, गणपत गोदारा साथ रहे । गोदारा के पैतृक गाँव आसेरां में रामनारायण गोदारा ने साफ़ा व मालदास स्वामी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया । संचालन सिताराम सिहाग ने किया । रामनिवास स्वामी, जेठु गोदारा, हरीकिसन गोदारा, भागीरथ सारस्वत साथ रहे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page