Share

हैलो बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा तीन स्थानों पर हाइमास्ट लाइट का शुभारम्भ किया गया। जिनमें प्रथम शिवबाड़ी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के समीप नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, सचिव आर.के. जायसवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, भाजयुमो शहर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष इमरान खान, रवि पारीक, अंकुर नागपाल, दिग्विजय पांडे ने हाइमास्ट लाइट का शुभारम्भ किया। वहीं नोखा रोड पुराना बस स्टेण्ड पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व भाजयुमो शहर जिला महामंत्री विक्की गहलेत ने हाईमास्ट लाइट का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ अवसर पर मांगीलाल कुम्हार, श्रवण महाराज, चंदू महाराज, शंकर महाराज, कमल महाराज, विक्रम पारीक, महावीर जाट, रोहित पारीक, अनिल गहलोत, रॉकी गहलोत, मदनमोहन सारड़ा, श्याम पारीक, जेठू कुम्हार, राजेश गहलोत, अंकित शर्मा, हरजी कुम्हार, जगदीश भाटी, रूपचन्द गहलोत, बंशीलाल गहलोत, शिव टाक सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

तीसरी हाइमास्ट लाइट का शुभारम्भ हर्षोल्लाव तालाब के पास पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी, उपमहापौर अशोक आचार्य ने किया। शुभारम्भ होने पर क्षेत्र को अंधेरे से निजात मिली है। वार्ड पार्षद सरला देवी पडि़हार ने बताया कि मोहल्ले में हाइमास्ट लाइट की काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस सम्बन्ध में नगर विकास न्यास को पूर्व में यूआईटी चैयरमेन आपके द्वार में भी मांग की गई थी। जिस पर गौर करते हुए न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने इसको प्रस्तावित कर दिया था। हाइमास्ट लाइट के शुभारम्भ होने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक जोशी, न्यास अध्यक्ष रांका व उपमहापौर अशोक आचार्य का अभिनन्दन कर आभार जताया। इस अवसर पर रोटरी मिडटाउन के शेखर आचार्य, पार्षद दीनदयाल उपाध्याय, नथमल पडि़हार, जसवंत बन, सालगराम गहलोत, जगदीश सोलंकी, शेराराम सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page