Share

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ‘प्रतियोगिता दक्षता’ कक्षाओं की होगी शुरूआत

जयपुर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान संगीत संस्थान में बने ई-स्टूडियो में शनिवार को प्रातः 11 बजे राज्य के सरकारी महाविद्यालयरों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सहायतार्थ प्रारम्भ की जा रही कोचिंग क्लासेज ‘प्रतियोगिता दक्षता’ का शुभारम्भ करेंगे।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में राज्य के 40 महाविद्यालयों में ई-कक्षा/ऑनलाईन व्यवस्था के माध्यम से लाइव प्रसारण के जरिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाद में राज्य के सभी 252 महाविद्यालयों में इसे चरणबद्ध लागू किया जायेगा। इस मौके पर उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page