हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दी गई। जानकारी के अनुसार चौखुंटी पुल के पास कल रामाकांत व्यास बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक उनके गले में और नाक पर चीरते हुए चाइनीज मांझा निकला।
उन्होंने अपने हाथ से गले को कटने से बचा लिया लेकिन नाक को चीरने से बचा नहीं पाए। वह गम्भीर हालत में जिला हॉस्पिटल लेकर गए जहां टांके लगाने पडें। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा रखी है इसके बाद भी लोग उसका उपयोग कर रहे है।
सेवा अनुसार हेल्पलाइन नंबर जारी
चाइनीज मांझे से घायल होने वाले लोगों को राजमाता सशीला कुमारी जीव दया सेवा समिति के कार्यकर्ता तुरंत प्राथमिक उपचार देंगे। समिति के रामदयाल राजपुरोहित ने कहा कि अक्षय तृतीया को देखते हुए चाइनीज मांझे से घायल होने वाले पक्षियों व आमजन को तुरंत प्राथमिक उपचार देंगे। आमजन के लिए हेल्पलाइन नं 9167453104 है, जिस पर घायलों की सुचना दे सकते है।