बीकानेर hellobikaner.in पूरे भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। बीकानेर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सोमवार को जिले के होमगार्ड जवानों ने फोर्ट डिस्पेंसरी में पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया। टीकाकरण के लिये होमगार्ड जवान सुबह 9 बजे से पहले ही अपनी आईडी लेकर पहुंच गये और लाइन में खड़े रह कर अपना पंजीकरण करवाया।
इस मौके पर कमाण्डेंट बादोराव मीणा ने फोर्ट डिस्पेंसरी पहुंच कर जवानों की हौंसला अफजाई की तथा उनको टीकाकरण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने जवानों को वैक्सीनेशन की महत्वता बताई और कहा कि हर जवान को टीका जरूर लगावाना चाहिए जिससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में होमगार्ड के जवान फस्र्ट लाईन के योद्धा रहे है और जवानों ने अपनी जिम्मेदारी निष्ठा के साथ निभाई है।