Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                                बाड़मेर।  राजस्थान में बाड़मेर में सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती करके मिलने के बहाने बंधक बना कर मारपीट एवं अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने एक युवती सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 


पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीना ने गुरुवार को बताया कि 23 अक्टूबर को धनाऊ निवासी मुकेश कुमार विश्नोई ने थाना सदर में शिकायत की कि एक युवती करीब डेढ़ महीनों से उसे इंस्टाग्राम पर संदेश भेजती है। उसने 22 अक्टूबर को जरूरी काम होना बताकर उसे बाड़मेर बुलाया, जहां उसने और उसके साथियों धोलाराम, पप्पू राम, हनुमान एवं कालूराम ने उसे बंधक बनाकर अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाये। इसके बाद इन फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उसने जब इतने रुपये देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने उसे बंधक बना लिया और पांच लाख रुपये मिलने के बाद ही उसे छोड़ने की बात कही।

 


मीना ने बताया कि इसके बाद मुकेश ने अपने भाई को फोन पर स्थिति बताते हुये पांच लाख रुपये भिजवाने को कहा। मुकेश के भाई ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। इस पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस के अलग दल गठित किये गये, जिन्होंने मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने के बाद 22-23 अक्टूबर की रात अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल से आगे शिवकर मार्ग पर एक मकान में दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की भनक लगते ही भाग गये। पुलिस ने मकान में बंधक बनाये मुकेश कुमार को मुक्त करवा लिया और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग दल गठित करके संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी। बाद में आरोपी रामेश्वरी विश्नोई, धोलाराम विश्नोई, हनुमान विश्नोई एवं कालूराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page