Share

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज उम्मीद जतायी कि निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार देने के उच्चतम न्यायायलय के फैसले के बाद अब मोदी सरकार लोगों के घरों में झांकने से बाज आएगी। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा मिलने से मोदी सरकार अब लोगों की निजी जिंदगी में ताकझांक नहीं कर सकेगी। उन्होंने ट्वीट किया “ सुप्रीम कोर्ट ने निजता को मूल अधिकार करार दिया है। उम्मीद है कि यह आदेश मोदी सरकार को मेरे किचन और बेडरूम में झांकने तथा निजी स्तर पर होने वाली बातचीत को टेप करने से रोकेगा।” गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय की नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा है कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकारों की श्रेणी में आता है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page