नागौर hellobikaner.in नागौर-बीकानेर रोड पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 की मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार बीकानेर जोधपुर हाईवे पर नोखा नागौर के बीच पड़ने वाले गांव श्री बालाजी के पास एक क्रूजर गाड़ी और ट्रेलर जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई 3 घायलों ने नोखा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
7 घायलों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया है । प्रारम्भिक सूचना के अनुसार मृतको में 8 महिलाएं व तीन पुरुष बताएं जा रहे है । मृतक MP के सजनखेड़ाव दौलतपुर निवासी है, जो रामदेवरा दर्शन कर अपने गृह नगर एमपी जा रहे थे । वंही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस दुःखद घटना पर शोक जताया है ।
नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2021
नागौर में आज सुबह एक क्रूजर के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर (नोखा) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है: श्री बालाजी पुलिस स्टेशन नागौर के एसएचओ, राजस्थान pic.twitter.com/9vWFZLIApx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2021