हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कोटा खुर्द में आई तेज आंधी तूफान और बारिश की चपेट में आने से एक पक्का मकान ढह गया जिसके नीचे तीन लोग दब गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तडके चार बजे हुई इस घटना में मकान में गरीब बुजुर्ग मुनीर खान अपने दो पोते शोएब एवं मोहिन सोये हुये थे। तेज आंधी तूफान एवं बारिश का कहर ऐसा पड़ा कि अचानक मकान गिरने से तीनों छत के नीचे दब गए। पूरा मकान ढहने से गरीब का आशियाना बिखर गया।
मकान गिरने का शोर-शराबा हुआ तो पास में रह रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद छत के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल रामगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया। जिनका अलवर निजी सानिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर एसडीएम अमित कुमार वर्मा ने हल्का पटवारी से मौके की रिपोर्ट मांगी है।